सन्नी अग्रवाल के नेतृव में नवप्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का किया गया भव्य स्वागत, युवा नेता हसन आब्दी के पीछे उमड़ा जनसैलाब.
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रवाना होकर रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें, जहां से निकलने के बाद जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। विशेषकर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विमान तल से निकलकर जब भगत सिंह चौक पर पहुंचें, तब वहां पर नजारा ही अलग था।
बारिश के बावजूद भी भगत सिंह चौक पर श्रम व सन्ननिर्माण आयोग के अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल के नेतृत्व में युवा नेताओं ने माहौल को यादगार बना दिया। वही युवा नेता के नेतृत्व में काफ़ी अधिक संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं का हुजूम नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार बैज के स्वागत में उठ खड़ा हुआ और जयकारे से फिज़ा गूंज गई।
पश्चात सुशील सन्नी अग्रवाल और युवा नेता हसन आब्दी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार बैज को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि दोपहर से लगातार बारिश हो रही थी, ऐसे में अधिकांश कार्यकर्ता तितर बितर हों जाते हैं, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं के लिए तमाम इंतजाम किए थे।
युवा नेता पूरी व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से करने में सफल रहा। तेज बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं में जोश भरपूर जोश था। दीपक भैय्या जिंदाबाद, सन्नी भैय्या जिंदाबाद के जबरदस्त नारे देर तक पूरी फिज़ा में गूंजते रहे। पश्चात दीपक बैज यहां से निकलकर राजीव भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, जहां पर विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे।