इंडियन आर्मी के नाम पे ऑनलाइन फ्रॉड करते शातिर बदमाश गिरोह फरीदाबाद के कोट में सक्रिय।पुलिस पकड़ पाएगी.
ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए लालब्ति समान किस्सा फरीदाबाद हरियाणा के कोट के रहने वाला और ऑनलाइन बिज़नेस का जासे देने वाले ओर खुद को आर्मी में हु आर्मी मेन बताके लोगो से फ्रॉड करने वाली गैंग कोट में सक्रिय है जिसे इंडियन आर्मी का नाम बदनाम हो रहा है इस गैंग के लोगो के मोबाइल नंबर 06391779847- 8088091464-08094254064-09886067939 ऐ नंबरों से कॉल करके खुदको इंडियन आर्मी में हु ओर मेरी पत्नी भी ऑनलाइन बिज़नेस करती है ऐसा बोल के लोगो को फसाते है और इंडियन आर्मी में हु ऐसा बोलने से लोगो को भरोसा दिलाया जाता है और बाद में खुद का icici बैंक का अकाउंट नंबर073401508611 में रुपये ट्रांसफर करने के बाद रुपये वापिस लौटा ने को बोले तो जान से मारनेकी धमकी देते है और कहा जाता हैं के में इंडियन आर्मी का चीफ हु तुजे कहिसे भी ढूढ के मार दूंगा मेरा नेटवर्क पूरे देश में चलता है ऐसा किस्सा गुजरात मे एक महिला के साथ हुआ है और इसके विरुद्ध साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज किया है और इस किस्सा को फरीदाबाद के पुलिस अधीक्षक एस•पी ओर कोट के पुलिस इन फ्रॉड ओर ऐसे बदमाशों को जो इंडियन आर्मी चीफ बनके लोगो के साथ फ्रोड करते है और इंडियन आर्मी को बदनाम करने वाले गिर्रो के पकड़के सख़्त से सख्त कार्यवाही करे और इसके जासे में ओर कोई फसे ना।